BY: एजेंसी
नईदिल्ली: एक्टर विष्णु विशाल ने गर्लफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा संग शादी रचा ली है. 22 अप्रैल के इस फंक्शन में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. ज्वाला ने हरे और लाल रंग की साड़ी पहनी. वहीं, विष्णु विशाल व्हाइट धोती-कुर्ते में नजर आए.
ज्वाला और विष्णु की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि इससे पहले ज्वाला की हल्दी और मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी.मालूम हो कि ज्वाला और विष्णु ने हैदराबाद में कम लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण इन्होंने शादी का समारोह काफी छोटा रखा गया था. सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, वह ज्वाला और विष्णु विशाल द्वारा हायर किए गए फोटोग्राफर ने शेयर की है. हरे और लाल रंग की साड़ी के साथ ज्वाला ज्वाला गुट्टा ने हल्की जूलरी कैरी की. साथ ही वह मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आईं. शादी के रीति-रिवाज 21 अप्रैल से शुरू हो गए थे. मेहंदी सेरेमनी के बाद दोस्तों संग ज्वाला और विष्णु ने रिसेप्शन एन्जॉय किया था. इसमें कपल ने ढोल और बॉलीवुड गानों पर डांस किया था. मेहंदी के साथ हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. बता दें कि कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करके अपनी शादी की तारीख और बाकी जानकारियों का खुलकर ऐलान किया था. पोस्ट में जो डिजिटल कार्ड शेयर किया था.