BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है। तो वही स्वस्थ्य होकर घर लौटने वालो का रिकवरी प्रतिशत भी काफी अच्छा है। जिले में आज जहां एक ओर 478 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं तो वही 433 मरीजो ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। वही आज 1 संक्रमित मरीज़ो की मौत भी हुई हैं। वही जिले के लिए राहत भरी खबर यह हैं कि बीते 433 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है। जिससे अब एक्टिव मरीजो की संख्या 2 हजार 885 पहुच चुकी हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 100 और मौत का कुल आकड़ा अब 197 पहुच चुका हैं।
