BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में लगातार कोरोना अपना पांव पसार रहा हैं। रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। अब कोरोना ने उपजेल में भी दस्तक दे दी हैं। उपजेल में प्रहरी जगमोहन साहू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद इन्हें ग्राम पाकुरभाट स्तिथ कोविड सेंटर में भर्ती किया गया हैं। जेलर आरआर मतलाम ने बताया कि जगमोहन साहू की ड्यूटी अस्पताल में लगाई गई थी। लेकिन सोमवार को जगमोहन साहू जेल आया था। हालांकि कोई भी उसके कांटेक्ट नही आया हैं। हमारे द्वारा पूरी एहतियात बरती जा रही हैं। कोरोना गाईडलाईन का पूरा पालन करवाया जा रहा हैं।