BY: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
छुरिया: किसान मोर्चा भाजपा के जिला महामंत्री घासी राम साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों का हम दर्द होने का ढोंग किया जा रहा हैं। गॉव के भोली-भाली किसान उनकी बातों पर आकर सत्ता पर बिठाई जिसका राज्य सरकार द्वारा जमकर फायदे उठा रही। धान उपार्जन केंद्रों में एक नवंबर से खरीदी ना करके एक दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ की गई । जो कि 31 जनवरी तक चली। अट्ठारह सौ अड्सड रुपए की राशि उन्हें प्रदान की गई है और बाकी राशि का अभी कहीं अता पता नहीं है।पिछले साल के अंतिम क़िस्त में भी किसानों की राशि की कटौती की गई।कांग्रेस सरकार इस वर्ष की बची राशि दे पाएगी या नहीं दे पाएगी या नहीं यह भी किसानों के लिए एक चिंतनीय विषय हो गया है। महामंत्री घासी साहू ने आगे कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में सोसायटीओं में धान का उठाव आज पर्यन्त तक नहीं कर पाई है जो कि चिंतनीय विषय है।भीषण गर्मी के ताप और अचानक बारिश से धान उपार्जन केंद्रों में रखी धान की बोरियां सड़ रही है,अचानक बारिश से भीग चुकी है।इससे पहले भाजपा के शासनकाल में धान खरीदी के उपरांत तुरंत उठाव हो जाता था छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में पहली बार ऐसा हुआ है कि आज पर्यंत धान उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव नहीं कर पाई है।कांग्रेस सरकार किसान हितेषी होने का ढोंग करती आ रही है कांग्रेस की सरकार को चाहिए कि किसानो के धान को सोसायटी से शीघ्र ही उठाव की जाय। श्री साहू ने धान खरीदी केन्द्रों में देखा कि खुली धान की बोरी अचानक बारिश की भेंट चढ़ गई।आनन फानन में कटे फ़टे बारदाने से बारिश के बाद सोसाइटीओ में खुली रखी धान की बोरी को ढकते रहे।भींगे धान की बोरिया सड़ रही हैं उसमें अचानक बारिश की पानी से धान खराब होगी।