BY: रवि भूतड़ा
बालोद: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारी होने पर 10 प्रतिशत बिस्तर शासकीय व निजी अस्पतालों में आरक्षित रखने एवं उचित ईलाज करवाने सहित अन्य मांग के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना काल में विगत 1 वर्षों से बिना अवकाश लिए लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस बीच हमारे कई अधिकारी/कर्मचारी कोरोना से संक्रमित होकर अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं तथा अपने स्वयं के ईलाज करवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अतः निवेदन है की स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवारजनों को कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारी होने पर 10 प्रतिशत बिस्तर शासकीयव निजी अस्पतालों में आरक्षित करने एवं उचित ईलाज की संघ मांग करती है। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित होकर अकाल मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उनके परिजनों को शीघ्र 50 लाख रू. अनुग्रह राशि लिया जावे एवं परिवारजन के किसी 1 सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जावे। स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी को कोरोना संक्रमण अवधि से दोगुनी वेतन देने की संघ मांग करती है।
