BY: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
- अपनी ड्यूटी के साथ -साथ जरूरतमंद लोगों के लिए सब्जी पहुंचा रहें है गैंदाटोला पुलिस के जवान
छुरिया: राजनांदगांव जिले में कोरोना इस कदर कहर बनकर टूटा है कि शहर से लेकर गांव तक अब इसकी चपेट में आ चुका है। आलम यह है कि अस्पतालों में अब बेड की भारी कमी पड़ रही है। साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन नही है। जिसके कारण मौतें भी अधिक हो रही है। ऐसे मुश्किल समय मे गैदाटोला पुलिस टीम ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी ड्यूटी के साथ साथ कोरोना महामारी झेल रहे ग्राम पंचायत फाफामार में सब्जी पहुँचाया।
इस विकट कोरोना महामारी के दौर में अत्यधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे है उस गांव में ताजी सब्जी पहुचाने का कार्य किया जा रहा है । ग्राम फाफामार में बहुत ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है पाजेटिव मरीज मिलने के कारण इस गाँव को रेड ज़ोन घोषित किया गया है । जहा 10 अप्रेल से कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के कारण सभी अपने अपने घर में कैद होकर रहने में विवश हैं । जिससे गांव में निवासरत ग्रामीणों को सब्जी भाजी लाले पड़ गये है लोगों को दैनिक वस्तु की चिंता हो रही है । वही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से लोग काफी परेशान हैं वही आज के इस माहौल में मानवता के प्रति निष्ठा के साथ गैंदाटोला थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा कठिन समय अपनी ओर से सब्जी पहुंचाई गई और आमजनों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिये प्रेरित किये। सर्दी खासी बुखार होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराये साथ ही जिनकी उम्र 45 वर्ष पूरा हो गया हो उसे वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ।
स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मदद के लिए आ रहें हैं आगे:
कोरोना के इस विकट परिस्थिति में हर कोई अपना योगदान दे रहें हैं सहयोग के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहें है और लोगों को जरूरी सब्जी पहुँचाने में मदद कर रहे हैं । पुलिस प्रशासन के साथ समाज सेवी विष्णु साहू के साथ गणमान्य नागरिक भी रहे।