BY: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर चल रहे कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां कोविड-19 टीकाकरण कार्य की प्रगति और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय बालोद के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र टाउन हाॅल में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नही किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आवश्यकतानुसार अन्य स्थल पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत टीकाकरण करें। कलेक्टर ने गुण्डरदेही विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम माहुद (बी) और ग्राम सिकोसा के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होने की स्थिति में टीकाकरण केन्द्र को निकटतम ग्राम पंचायत में स्थानांतरित कर, टीकाकरण कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि मितानिन, ग्राम पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित कर उनका टीकाकरण कराए। कलेक्टर ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कामता में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने टीकाकरण केन्द्र में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण किए जाने पर सराहना की। कलेक्टर ने नगर पालिका दल्लीराजहरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे दल्लीराजहरा में पार्षदों के साथ मिलकर नगर के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।