BY: मुज़्ज़म्मिल खान, ब्यूरोचीफ-राजनांदगांव
- रेड ज़ोन फाफामार महराजपुर में पहुंचाई जा रही सब्जियां
छुरिया: इस विकट कोरोना महामारी के दौर में अत्यधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे है उस गांव में ताजी सब्जी पहुचाने का कार्य किया जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू एवं भाजपा मंडल छुरिया अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव द्वारा ,विकासखंड छुरिया के ग्राम फाफामार एंव महराजपुर बहुत ज्याद प्रभावित क्षेत्र है पाजेटिव मरीज मिलने के कारण इस गाँव को रेड ज़ोन घोषित किया गया है । जहा 10 अप्रेल से कंटेनमेटं जोन घोषित होने के कारण सभी अपने अपने घर में कैद होकर रहने में विवश हैं । जिससे गांव में निवासरत ग्रामीणों को सब्जी भाजी लाले पड़ गये है लोगों को दैनिक वस्तु की चिंता हो रही है ।

वही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से लोग काफी परेशान हैं वही आज के इस माहौल में मानवता के प्रति निष्ठा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल छुरिया के अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव द्वारा समाज सेवा के कार्यो में निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं इस अवसर पर सुकृत साहू अध्यक्ष मंडल भाजपा किसान मोर्चा दुर्गेश दुबे उपसरपंच महराजपुर सरपंच थानसिंह कंवर , उपसरपंच दुर्गेश दुबे , पूर्व सरपंच श्याम सुंदर साहू , गोविन्द कंवर ,रोहित चंद्रवंशी राजू साहू बोधन पटेल मूलचन्द साहू साथ उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियो जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस कोविड महामारी के दौर पर अपना ध्यान रखते हुए दुखित पीड़ित लोगों की सेवा करें और आमजनों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिये प्रेरित करे सर्दी खासी बुखार होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराये साथ ही जिनकी उम्र 45 वर्ष पूरा हो गया हो उसे वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ।