BY: रवि भूतड़ा
बालोद: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार जनता तक बेहतर इलाज पहुचाने हर सम्भव प्रयास कर रही हैं। लगातार मिलते संक्रमितों से जिले के सभी कोविड आइसोलेशन केंद्र मरीजों से लगभग फूल हो चुके हैं। मरीजों को भर्ती करने बेड नही मिल रहे हैं। परिजन संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने मिन्नतें कर रहे हैं। इस गंभीर स्तिथि को देखते हुए जिला मुख्यालय में महावीर आईटीआई में दानदाताओं व जनसहयोग से 70 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया गया हैं। इस कोविड सेंटर के संचालन के लिए कई लोगो ने बढ़ चढ़कर मदद की हैं। कई समाजसेवी, संगठनों व संस्थानों ने भरपूर सहयोग किया हैं। रॉयल प्रॉपर्टी के द्वारा महावीर कोविड सेंटर में मेडिकल का सामान, डिजीटल बीपी मशीन, ग्लूको मीटर, ऑक्सी मीटर, स्थतेटस्कोप, थर्मलगन, वेट मशीन सहित अन्य सामग्री दान की हैं। इसके अलावा टिम्बर एसोसिएशन, जैन समाज, बालाजी कैटर्स सहित तमाम लोगो ने बढ़चढ़कर दान किया है, सहयोग किया है।