BY: एजेंसी
नई दिल्ली: टीवी के सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर पार्थ समथान के तारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. दरअसल, जल्द ही पार्थ बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं. पिछले काफी समय से वह अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि, इस बार पार्थ ने खुद इन खबरों की पुष्टि कर दी है.
हाल ही में पार्थ ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म में दिखेंगे. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग वह इसी साल शुरू करने वाले हैं. पार्थ अपनी इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन में है.

हालांकि फिलहाल पार्थ ने अपनी इस फिल्म के टाइटल का खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने अभी इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी कि फिल्म में किस तरह की कहानी दिखाई जाएगी. वहीं, उनकी इस पुष्टि के बाद पार्थ और आलिया फैंन इन्हें पहली बार पर्दे पर साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं.
गौरतलब है कि पहले कहा जा रहा था कि पार्थ को संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया के साथ देखा जाएगा, लेकिन इन खबरों की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. अब अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर पार्थ का कहना है कि उनके लिए बहुत बड़ा मौका है और वह इसमें अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं. बता दें कि पार्थ जल्द ही डिजिटल की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं. उन्हें जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ में देखा जाने वाला है.