BY: एजेंसी
नई दिल्ली: इंडिया की जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी नई और सबसे सस्ती बाइक Hero HF 100 को लॉन्च किया है.इस से पहले HF Deluxe हीरो की सबसे सस्ती बाइक हुआ करती थी.दिखने में हीरो की ये दोनों बाइक कुछ हद तक एक जैसी ही हैं.दोनों बाइक की कीमतों में सिर्फ 1,300 रुपए का अंतर है.आइये आपको दोनों बाइक की तुलना करके बताते हैं कि कौन सी बाइक लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
HF100 और HF Deluxe की कीमत – Hero HF 100 बाइक का सिर्फ सिंगल वेरिएंट ही बाजार में उतारा गया है.इस बाइक की कीमत महज 49,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है. वहीं, Hero HF Deluxe के वैरिएंट्स की कीमत 50,700 रुपये से शुरू होकर 61,975 रुपये तक है.यहाँ हम इन दोनों बाइक के बेस मॉडल्स की तुलना कर रहे हैं.
HF100 और HF Deluxe का इंजन – हीरो की इन दोनों बाइक के इंजन में कोई फर्क नहीं है. दोनों बाइक में कंपनी ने 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8.05Nm का टॉर्क और 8.36PS की पावर जनरेट करता है.इन दोनों बाइक की चौड़ाई (720 mm), लंबाई (1965 mm),ऊंचाई (1045 mm) और व्हीलबेस (1235 mm) में कोई फर्क नहीं है.कंपनी ने HF डीलक्स में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है वहीं नई HF 100 में 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
HF100 और HF Deluxe के फीचर्स – HF100 और HF Deluxe के बेस मॉडल के फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक में किक स्टार्ट और ड्रम ब्रेक दिया गया है.HF Deluxe के बेस मॉडल में स्पोक व्हील और HF 100 में अलॉय व्हील्स दिया गया है.हीरो की इस नई बाइक में ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है. HF 100 की कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्ट कटिंग की है.एचएफ 100 में मेटल ग्रैब रेल, एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड दिए गए हैं जबकि HF डीलक्स में क्रोम फिनिश है.हीरो ने HF100 को सिर्फ एक ही रंग में लॉन्च किया है जबकि एचएफ डीलक्स कुल 5 रंगों में साथ आती है.