BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुंडरदेही विधायक व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, कोविड सेंटर सहित जिले मुख्यालय डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। ग्राम खलारी एवं गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री निषाद कोविड अस्पताल व कोविड सेंटरो में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी बंगला में 50 बेड वाला कोविड सेंटर खोला गया हैं। जहां कोविड मरीजो के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था हैं। यहां श्री निषाद ने कोविड-19 के उपचार हेतु चिकित्सा उपकरण का निरीक्षण किया। इसके आलावा श्री निषाद जिला मुख्यालय स्तिथ जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात की और मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इसी दौरान महावीर आईटीआई में खुलने वाले 50 बेड कोविड सेंटर की तैयारियों का भी जायजा लिया।
आपको बता दे कि महावीर आईटीआई में बनने वाले अस्थाई कोविड सेंटर में जैन समाज के द्वारा जगह एवं खाने का व्यवस्था का मदद की जाएगी। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से फोन पर चर्चा कर यहां की तमाम व्यवस्थाओं से अवगत भी कराया। श्री निषाद ने जिले में स्वास्थ्य मंत्री से आरटीपीसीआर लैब खोलने की मांग की। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री ने लैब खोलने आश्वस्त किया। साथ ही कहा कि दुर्ग में जल्द आरटीपीसीआर लैब खुल रहा है, जिससे बालोद जिलेवासियों को आसानी होगी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के अध्यक्ष कोदुराम दिल्लीवार, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शंभू साहू, डॉ. प्रदीप जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




