BY: रवि भूतड़ा
बालोद: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए अब लौहनगरी दल्लीराजहरा के एकलव्य विद्यालय में 100 बिस्तर आक्सीजनयुक्त कोविड वार्ड बनाया जा रहा है। क्षेत्र की विधायक और महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया के प्रयासों से यह 100 बिस्तर वाला आक्सीजनयुक्त कोरोना सेंटर को जल्द ही शुरू करने की तैयारी की जा रहिए हैं। 3 दिनों के भीतर यह कोविड सेंटर शुरू कर किया जाएगा। जहां मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने निर्माधिन सेंटर का निरीक्षण किया और बताया कि चिकित्सकों को कहा गया कि जल्द ही इस सेंटर को चालू किया जाए और यहां भर्ती होने वाले मरीजों को विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर के वार्डों के अलावा महिला-पुरुषों के लिए बनाए गए शौचालय, स्नानघर, बिजली, पानी की संपूर्ण चीजों का विशेष व्यवस्था की जाए। किसी भी प्रकार से किसी को कोई कमी ना हो। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। वही कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भी सेंटर का निरीक्षण कर जल्दी चालू करने की बात कही हैं।