BY: PRABHASH MISHRA
- बस्तर में संगठन विस्तारीकरण व जन हित के मूद्दो पर संघर्ष का पार्टी हाई कमान को है भरोसा
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के एक मात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” ने अपनी प्रदेशिक कार्यकारणी विगत दिनों घोषित जिसके अंतर्गत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेणु जोगी,विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विधायक धर्मजीत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ,बस्तर के युवा आदिवासी नेता भरत कश्यप को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी समाज के बीच पार्टी की पकड़ को मज़बूत करने व आदिवासी वर्ग के अधिकारों व विकास को प्राथमिकता से पार्टी बैनर तले उठाने हेतु पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दे बड़ा विश्वास जताया है।

तो वही बस्तर में महिलाओं के बीच अच्छी पकड़ मजबूत रखने वाली व लगातार बस्तर के वास्तविक विकास व अधिकारों के मूद्दो पर संघर्ष करने वाली नेत्री श्रीमती शोभा गंगोत्रे को पार्टी के बस्तर संभाग के संयुक्त महासचिव पद पर नियुक्ति प्रदाय कर पार्टी ने बस्तर में संगठन को मजबूती प्रदाय करने हेतु एक नई ऊर्जा फुकी है। इन दोनों ही कुशल नेतृव के धनी व्यक्तिव को पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने पर बस्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
