BY: रवि भूतड़ा
बालोद: ग्राम बरही में धान खरीदी केंद्रों में लॉकडाउन के तहत लगे धारा 144 का खुला उलंघन किया जा रहा है। समिति प्रबंधक के द्वारा मजदूरो को बुलाकर धान की सफाई, कैप कवर सहित धान के बोरो को व्यवस्थित रखने का कार्य कराया जा रहा हैं। जिसे नज़ारे को ghumtidunia ने अपने कैमरे में कैद किया। तो वही कैमरे से मजदूर छुपते छुपाते नज़र आये। इतना ही नही मजदूर बिना मॉस्क कार्य करते नज़र आये। तो वही सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नही नज़र आया। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले और लॉकडाउन के मद्देनजर समिति प्रबंधक की मनमानी सामने आई। कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की जा रही हैं। तो वही इस गंभीर मामले में जिम्मेदार नोडल अधिकारी भी बयान देने से बचते नज़र आ रहे हैं। ghumtidunia ने जब नोडल अधिकारी को फोन लगाया तो बाहर हूं, नेटवर्क में नही हूं, बाद में बता करता हूं। ऐसा गोलमटोल जवाब दिया गया। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ो में हड़कंप मचाया हुआ हैं। तो वही जिम्मेदार धारा 144 का खुला उलंघन करने में आमदा हैं।




