BY: रवि भूतड़ा
बालोद: लॉकडाउन में कोरोना कहर मचा रहा है। जिले में आज 326 नए मामले सामने आए है तो वही फिर 6 संक्रमितों की मौत हुई हैं। दूसरे दिन मौत के आंकड़े ने फिर एक बार हड़कम्प मचा दिया हैं। वही एक्टिव मरीजो की संख्या 2948 पहुच गयी हैं। तो वही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 960 और मौत का आंकड़ा 148 पहुच चुका हैं। जिले में बढ़ते कोरोना के आकड़ो ने हड़कम्प मचा दिया है। वही जिले में लगातार आज दूसरे 6 संक्रमित मरीज की मौत हुई हैं।
