BY: एजेंसी
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वो मुकाम हासिल कर लिया जिसको लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. उनकी तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती है अब बाबर ने टीम इंडिया के कप्तान को पीछे छोड़ दिया हैं
बाबर आजम आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया है जो अक्टूबर 2017 से टॉप पर काबिज थे. कोहली 1,258 दिनों तक 50 ओवर के फॉर्मेट में पहले पायदान पर कायम रहे.
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में महज 129 रन बनाए जिसमें एक भी शतक शामिल नही था. दूसरी तरफ बाबार आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 वनडे मैचों में 76 की औसत से 228 रन बनाए. इसी का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला.