BY: रवि भूतड़ा
बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक के बाद एक लोग आगे बढ़कर सहायता स्वरूप दान दे रहे हैं। आईएएस लॉबी के बाद इंड्रस्ट्रीयल घरानों के कुछ नामी लोगो ने भी मदद कर लिए हाथ बढ़ाया हैं। तो वही अब सबसे लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया हैं। गुंडरदेही विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने 1 लाख 20 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से तहसीलदार को सौपा हैं। साथ ही श्री निषाद ने लोगों से अपील भी की हैं कि आपदा की इस घड़ी में सभी बढ़ चढ़कर मदद करे। हमें इस विश्वव्यापी महामारी को हराना है। लोग ज्यादा से ज्यादा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करे।
