BY: रवि भूतड़ा
बालोद: लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन दिनों खुद कमान संभाले हुए हैं। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने बालोद जिला मुख्यालय सहित गुरुर व गुंडरदेही में फ्लैग मार्च किया। जिला मुख्यालय के प्रमुख चौक-चौराहे व मार्ग जैसे गंजपारा, दल्ली चौक, घड़ी चौक, सदर रोड़, बुधवारी बाजार, मधु चौक, जय स्तम्भ चौक में फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की गाईडलाईन का पालन करे। अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे। इस दौरान डीएसपी दिनेश सिन्हा, बालोद थाना प्रभारी जीआर ठाकुर, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा, नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन, सहित तमाम पुलिस व यातायात के अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि जिले में लॉकडाउन प्रभावी हैं। ये लॉकडाउन कैसे अधिक से अधिक सफल हो सके, कैसे कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सकता हैं। लोग अधिकांश अपने घरों में रहकर इस कोरोना संक्रमण की जो चेन है। उसको तोड़ने में सफलता दिला सकते हैं। इसमें लोगों का लगातार भरपूर सहयोग मिल रहा है।
श्री मीणा ने आगे कहा कि बहुत ही इमरजेंट सिचुवेशन को छोड़कर प्रायः जिले के सभी स्थानों में लॉकडाउन के जो दिशा-निर्देश हैं। उनका पालन किया जा रहा है। पुलिस पूरी तरह से सजग है, अलर्ट है। हमारे पुलिस के न सिर्फ जवान जो चौक-चौराहों पर तैनात हैं। बल्कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर रहे हैं, कि लॉकडाउन के जो दिशा-निर्देश हैं। उनका पूर्णतः अक्षरतः से पालन हो। न सिर्फ जिले के बॉर्डर पॉइंट्स बल्कि प्रमुख टाउन के जो मुख्य चौक- चौराहे हैं। वहां पर बल 24/7 तैनात है। बल्कि पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार टाउन में और सब देहात क्षेत्र के जो बड़े बड़े गांव हैं। अंदरूनी जो रास्ते हैं। उन सभी पर उनका पालन सुनिश्चित करा रहे हैं।