BY: एजेंसी
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं. मंदिरा अपने बच्चों के साथ समय बिताती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वीर और बेटी तारा के साथ तस्वीरें शेयर की थीं जिस पर ट्रोल्स ने उनकी बेटी को लेकर भद्दे कमेंट किए हैं. मंदिरा ने उनकी बेटी को लेकर कमेंट करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है.
मंदिरा बेदी ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसमें उनकी बेटी तारा को लेकर कमेंट किए हुए हैं जिसे उन्होंने बीते साल गोद लिया था.
एक यूजर ने लिखा- मैडम आपने किस स्लमडॉग सेंटर से प्रॉप बेटी को गोद लिया था? वहीं दूसरे ने कमेंट किया- सड़क से गोद ली हुई बच्ची अलग महसूस कर रही है. तुम लालची लोग इस झुग्गी-झोपड़ी में पहने वाली बच्ची को डरा रहे हैं.

यूजर्स के इस तरह के कमेंट देखकर मंदिरा बेदी को गुस्सा आ गया. उन्होंने कमेंट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इन लोगों को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने लिखा- इस तरह के लोगों को स्पेशल रुप से मेंशन करना जरुरी है. तुम्हे मेरी अटेंशन मिल गई है. वहीं दूसरे यूजर के लिए उन्होंने लिखा-मॉडल नागरिक भी कम नहीं हैं. यह खुद को राजेश त्रिपाठी बताते हैं. जो जाहिर है इनका असली नाम नहीं है क्योंकि इस तरह के लोग कायर होते हैं जो सिर्फ पीछे चुपकर बोलना जानते हैं.
मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने बीते साल जुलाई में चार साल की तारा को गोद लिया था. उनका अपना 9 साल का बेटी भी है. बेटी को गोद लेने के बाद मंदिरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- हमारी छोटी लड़की तारा. चार साल और उससे थोड़ी ज्यादा की है. उसकी आंखें सितारों की तरह टिमटिमाती हैं. वीर की बहन. उनका खुले दिल के साथ घर में स्वागत करते हैं. तारा बेदी कौशल 28 जुलाई 2020 को हमारे परिवार का हिस्सा बन गई हैं.
मंदिरा ने कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में तारा से पहली मीटिंग के बारे में बताया था. उन्होंने बताया लॉकडाउन में वह तारा से पहली बार मिली थी. उससे मिलने से पहले हमने वीडियो कॉल पर उससे बात की थी. वह हमसे पूछती रहती थी आप लोग कब आ रहे है? आज तारा बहुत खुश है, वह शैतान है और अब कंफर्टेबल हो गई हैं.