BY: नवीन श्रीवास्तव
जगदलपुर: सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष भरत कश्यप ने राज्य सरकार की आयोजन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ,सरकार के दबाव में जिला प्रशासन द्वारा ,बस्तर जिले के ,बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चपका में गोपाल इंड्रस्ट्री के द्वारा स्पंज आयरन प्लांट स्थापना हेतु प्रभावित 12 ग्रावों पंचायतों उनके द्वारा प्लांट स्थापना व जनसुनवाई के विरोध के वावजूद धारा 144 व कोरोना गाइडलाइंस के नियमो को ताक में रख ,संवैधानिक 5वी अनुसूची, पेशा कानून व कोरोना संक्रमण के तीव्रता से फैलाव को अनदेखा कर प्लांट स्थापना हेतु जनसुनवाई करवाना बस्तर व प्रभावितों के अधिकारों का हनन है। सरकारी कार्यक्रम के दौरान जो तनाव व NH30 सड़क चक्का जाम जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है। वह सम्पूर्ण रूप से सरकार की लापरवाही व जिम्मेदार अधिकारियों की चूक का परिचायक है। सरकार इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवा दोषियो पर कार्यवाही करें। जनता व उद्योगपति के कानून एक बराबर है। सरकार यह सुनिश्चित करे व बस्तर के आदिवासियों का जल, जंगल, जमीनों व हक अधिकार का हनन करना बंद करें।