BY: रवि भूतड़ा
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के जन सामान्य से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु संक्रमित व्यक्तियों तथा अन्य सुविधाओं हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत कलेक्टर बालोद के नाम से संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बालोद के खाता क्रमांक – 31360100005233, आईएफएससी कोड- BARB0BALODX में ऑनलाइन माध्यमों से सहायता राशि जमा कर करने की अपील की हैं।