BY: द न्यूज़ इंडिया
जशपुरनगर : कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के दिशा-निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी नेतृत्व तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा पुलिस के सिपाहियों ने आज कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए लिए लोगों से अपील की और फ्लैग मार्च निकाला और लाकडाउन के नियमों का पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा । जिले में 11 अप्रैल 18 अप्रैल 2021 तक पूरी तरह लाकडाउन किया गया है। इसके मद्देनजर कानून व्यवस्था और एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मुख्यालय जशपुर सहित जिले के सभी थाना चैकी और कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला । कलेक्टर महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने आम जनता से अपील किए हैं । नियमों का सभी पालन करें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल नं 9479130105, 9479193699 सम्पर्क किया जा सकता है।