BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने रविवार को डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिखलाकसा, दल्लीराजरा के शहीद अस्पताल, बीएसपी अस्पताल और उप स्वास्थ्य केन्द्र पथराटोला के कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां कोविड-19 टीकाकरण कार्य की प्रगति और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगवा चुके लोगों से चर्चा कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए शासन से प्राप्त डोज का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं बनाएं रखने के भी निर्देेश दिए। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एसके सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।