रायपुर: कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन के निर्देश पर स्पेशल टीम जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट पहुँचाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने कंटेनमेंट जोन घोषित रायपुर शहर के शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले परिवारों, भिक्षुक व अन्य जरुरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। रायपुर जिला प्रशासन के स्पेशल सेल फूड पैकेट वितरित कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ.गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में इसके लिए विशेष दस्ते की तैनाती की गई है। जो पूरे शहर में भ्रमण कर दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध करा रही है। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने, महिला बाल विकास विभाग और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को लगाया गया है। लॉक डाउन के पहले दिन से ही यह टीम सक्रिय होकर जरुरतमंदों तक गर्म पका भोजन उपलब्ध करा रही है।