रायपुर: जांजगीर-चाँपा जोली के शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में इन दिनों सहारा कंपनी की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऐसे खाताधारक जिनका भुगतान होने की अवधि पूर्ण हो चुकी है। किंतु इसके बावजूद सहारा कंपनी के एजेंट द्वारा खाताधारकों को आज-कल कहते हुए महीनों से घुमाया जा रहा है, जिससे सहारा के खाताधारक बेहद परेशान हैं, एवं अनेकों खाताधारक तो स्वयं अपना आर्थिक खर्च कर अपनी ही जमा पूंजी को निकलवाने अदालतों का दरवाजा खटखटा रहे हैं। जिसके चलते जांजगीर-चांपा जिले के ही उपभोक्ता आयोग में सैकड़ों ऐसे प्रकरण आज भी लंबित हैं, जिनमें सहारा कंपनी के खाताधारक अपनी जमा पूंजी को निकलवाने के लिए याचिका दाखिल किए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में देखा जाए तो करोड़ों रुपए ऐसे खाता धारकों का अनेकों योजनाओं में जमा पड़ा हुआ है, जिसे सहारा कंपनी के फ्रेंचाइजी ऑफिस एवं एजेंटों द्वारा ग्राहकों को सिर्फ यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि हमारी कंपनी प्रतिष्ठित कंपनी हैं एवं भुगतान देर सबेर होगा ही, आप चिंता ना करें, किंतु खाताधारकों की आखिर में भुगतान अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद वह दिन कब आएगा जब उनकी जमा पूंजी उनके हाथों में होगी, इसे लेकर खाताधारकों में बेहद चिंता हैं, तथा कई खाताधारक तो ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बिटिया के विवाह के लिए सहारा कंपनी की विभिन्न योजनाओं में राशि जमा की थी किंतु आज उनकी राशि का भुगतान नहीं होने के कारण वे अपनी बिटिया के विवाह कर पाने में अपने आपको असमर्थ महसूस कर रहे हैं,तथा उनका कहना है कि हम जाए तो जाए कहां, सहारा कंपनी ने हमको धोखा दिया है, वही कंपनी के एजेंट सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर लोगों के पैसे जमा करवा चुके हैं,तथा कई योजनाओं के पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है, एवं खाताधारक भी सहारा कंपनी के दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुके हैं, किंतु खाताधारकों को अब इंतजार है उस दिन का जिस दिन उनकी खून पसीना एक कर जमा की गई पूंजी वापस होगी, कुछ खाताधारकों का तो यहां तक कहना है कि वर्तमान में भारत देश में बड़े महानगरों में विगत दिनों हुए बड़े बैंकों के खाताधारकों के साथ हुई घटनाओं की पुनरावृत्ति कहीं उनके साथ भी ना हो जाए अगर ऐसा हो गया तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे, किंतु वर्तमान परिस्थितियों को देखकर ऐसा लगता है कि सहारा कंपनी को इसकी कतई चिंता नहीं है, सहारा कंपनी के उच्च स्तरीय प्रबंधन खाली बड़ी- बड़ी बातें एवं ग्राहकों को यह कह कर टालमटोल कर रही है कि आपका पैसा वापस होगा, आखिर में वह पैसा वापस कब होगा इसकी कोई तारीख एवं कोई जवाब किसी के पास नहीं है, खाताधारकों का कहना है कि यदि विभिन्न योजनाओं में उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे जन आंदोलन की राह पकड़ेंगे तथा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे वहीं दूसरी ओर सहारा कंपनी में अनेकों ऐसे एजेंट है जिन्होंने तत्कालीन समय में लोगों से पैसा जमा करवाने के लिए बड़े-बड़े वायदे कर राशि जमा करवा ली, तथा आज वे स्वयं सहारा कंपनी की योजनाओं से अलग हो चुके हैं, एवं खाताधारक जब उनसे पूछते हैं कि भैया हमारी राशि का भुगतान कब होगा तो उनका एक ही जवाब रहता है मैंने सहारा कंपनी का काम छोड़ दिया है, तो आखिर में खाताधारक किसके पास जाए,किसके पास मन्नते लगाए,इस बात को लेकर सवालिया निशान लग गया है.
