BY: एजेंसी
नई दिल्ली: दशकों से भारतीय सड़कों पर रफ़्तार भर रही Suzuki Hayabusa अब बदल गई है और इसका नया मॉडल जल्द ही लॉन्च होने को तैयार है। आपको बता दें कि अब इसकी लॉन्चिंग में काफी कम समय बचा है क्योंकि कंपनी ने इस सुपरबाइक को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है और इस पर लिखा हुआ है कमिंग सून जिससे साफ़ हो गया है कि ये मोटरसाइकिल अब सड़को पर रफ़्तार भरने को तैयार है। अगर आप भी एक हायाबूसा फैन हैं तो आपका इन्तजार अब खत्म होने वाला है। आज हम आपके लिए हायाबूसा के नये मॉडल से जुड़ी हुई सारी डीटेल्स लेकर आए हैं।
2021 सुजुकी हायाबुसा वर्तमान में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 16-वॉल्व, इन-लाइन चार इंजन दिया जाएगा। यह स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल 9,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम होगी। नई हायाबुसा की टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटे पर आंकी गई है, और इसका वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है, जो पहले के मुकाबले करीब 2 किलाग्राम कम है। नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए इसके एग्जॉस्ट में टू स्टेज कैटेलिक कनवर्टर मिलता है। 2021 Suzuki Hayabusa का पावर आउटपुट और पीक टॉर्क पहले की तुलना में कम हो गया है।
2021 सुज़ुकी हायाबुसा 800 मिमी की सीट ऊंचाई और 120 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करती है। बाइक को अपडेटेड सस्पेंशन, फ्रंट ब्रेक में ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स और ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर मिलते हैं। नई हायाबुसा में एक नया टीएफटी डिस्प्ले और नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैम्प दिए जाएंगे। इसके अलावा यह तीन नई पेंट स्कीमों B5L (ग्लास स्पार्कल ब्लैक / कैंडी बर्न्ट गोल्ड), BS5M (मैट स्वॉर्ड सिल्वर / कैंडी डारिंग रेड), B5N (पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट / मेटैलिक स्टेलिन ब्लू) में उपलब्ध होगी।
2021 सुजुकी हायाबुसा ड्राइव मोड सेलेक्टर अल्फा (SDMS-a) से लैस होगी। जिसमें पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाया-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत 20 लाख के आसपास तय की जा सकती है।